Sunday, March 30, 2014

मधुशाला में एक शाम

जब उस दिन बैठे हम मधुशाला में,
तो बगल में बैठे थे नवयुग के बच्चन |
नशे में धुत, थे एक युवती पर टकटकी लगाये,
कुछ ठीक ना थे उनके लच्छन ||

दोस्त उनके केहकहे लगा रहे थे,
"भाभी, भाभी", फुसफुसा रहे थे |
करना तो चाहते थे जगज़ाहिर इश्क़ अपना,
पर जनाब थोड़ा हिचकिचा रहे थे ||

ठहाको की आवाज़ अब कुछ बढ़ने लगी थी,
पहुंच गयी थी तैरती युवती के कानो में |
यहाँ इस आशिक़ के दिल के तार बज रहे थे,
जैसे अमूमन बजते हैं फिल्मी गानो में ||

हम बैठे तो कुछ दूरी पर थे,
पर गौर से सारा माजरा देख रहे थे |
तभी बैरे ने आवाज़ देके सावधान किया,
बेध्याने हम चने का छिल्का ज़मीन पर ही फेंक रहे थे ||

अब युवती के कॅंप में भी गेहमा गेहमी चली,
सहेलियाँ अब उसे चिढ़ा रही थी |
उसके सब्र का बाँध जाने कब टूटा,
यकायक देखा तो वो पूर्व परिचित युवक की तरफ ही रही थी ||

मेज़ पर हाथ रख कुछ अदा, कुछ गुस्से से वो कही,
"लड़के, घूरके के देखो ना मूझे तुम यूं!" |
उड़े होश तब युवक बुदबुदाया,
"स्वेर छोटी ड्रेस में बॉम्ब लगदी मैनू" ||

उसके बाद जो तमाचे की आवाज़ हुई,
उससे चरमरा गया था पूरा माहौल |
ये छोटी से प्रेम गाथा बस यहीं समाप्त हुई,
थॅंक यौ फोल्क्स, दैट विल बी औल ||

Wednesday, March 19, 2014

Knock! Knock! Hue's there...

With daunting swagger his horse he rode,
“Holi kab hai.. kab hai holi?”, he mightily bellowed.
Splat! A water balloon struck his swaying belly,
Ramgarh it ain’t, my friend, welcome to Delhi.

Totally sure of the exact date nobody ain’t,
So in advance, bought the colours and grease paint.
A single day cannot be enough for all the fun,
Un-holi be their intent; gosh! I nearly forgot to make that pun.

Clouds of gulaal have livened up the morning sunny,
Aaj hai paani, paani, paani.
The vibrant clothes present a picture sublime,
Singer Big B gets a massive boost in air-time.

The festival brings with an assortment of sweets,
Also some tomfoolery, and lots of jiving to beats.
Sadly, some err on the tasteless side of merriment,
That their number is on the rise is my only lament.

So, with a prayer for a more colourful world,
I must put an end to this piece of poetry.
And like a father whose son is off to his prom,
I must tell you, “Have fun, but safe you must be!”